31 मई को जारी होगी शिक्षक भर्ती की मेरिट - 69000 up teacher merit list on 31 may

कल जारी होगी शिक्षक भर्ती की मेरिट - 69000 up teacher merit list on 31 may
69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में काउंसलिंग के लिए 31 मई को मेरिट जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से
जारी निर्देश में कहा गया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में काउंसलिंग की तैयारी चल रही है। काउंसलिंग तीन से छह जून के बीच होगी।

दूसरे जिले में जाने से रोका नहीं जाएगा :
काउंसलिंग के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर अभ्यर्थियों को रोका नहीं जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार नेलॉकडाउन को टेखते हुए सभी जिलाधिकारियों को
यह निर्देश जारी किए हैं। ब्यूरो
और नया पुराने