मिड डे मील - बेसिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगा 76 दिनों का राशन व पैसा, ऑर्डर जारी Children of basic schools will get 76 days ration and money

मिड डे मील - बेसिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगा 76 दिनों का राशन व पैसा, ऑर्डर जारी Children of basic schools will get 76 days ration and money
लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों को दी जाएगी। कन्वर्जेंस कॉस्ट अभिभावकों के खाते तो राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे को 76 दिन के लिए 374.29 रुपये और जूनियर में प्रति विद्यार्थी 561.02 रुपये कन्वर्जेंस कॉस्ट दी जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द द्विवेदी ने यह जानकारी दी है। सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी के बच्चे को 7.60 किग्रा और जूनियर में प्रति बच्चा 11.40 किग्रा राशन दिया जाएगा। ये राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्य प्राधिकार पत्र (वाउचर) जारी करेंगे, जिसमें स्कूल, छात्र-छात्रा का नाम, पंजीयन संख्या, कक्षा व खाद्यान्न की मात्रा अंकित होगी। इसे एक समय में दो-तीन अभिभावकों को स्कूल बुलाकर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का इसमें ख्याल रखा जाएगा। वहीं खातों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य व शिक्षकों को लगाया जाएगा।मिड डे मील में खाद्यान्न में गेहूं व चावल मिलता है। वहीं कन्वर्जेंस कॉस्ट दाल, सब्जी, मसाला, तेल, खाना पकाने के ईंधन आदि में खर्च होती है। मेन्यू में चार दिन चावल और दो दिन गेहूं से बने व्यंजन दिए जाते हैं। कक्षा अनाज कन्वर्जेंस कॉस्टकक्षा 1 से 5 तक 100 ग्राम प्रतिदिन 4.97 रुपये प्रतिदिन कक्षा 6-8 तक- 150 ग्राम प्रतिदिन 7.45 रुपये प्रतिदिन ( बीते शैक्षिक सत्र में कन्वर्जन कॉस्ट प्राइमरी के लिए 4.48 व जूनियर में 6.71 रुपये थी। लिहाजा 24 से 31 मार्च तक की गणना इसके आधार पर होगी।) कुल नामांकित बच्चे प्राथमिक जूनियर कुल बच्चे 1,23,14,652 57,05,194 1,80,19,846 (लगभग 50 फीसदी बच्चे ही एमडीएम खाते हैं)
और नया पुराने