68500 शिक्षकों का 69000 भर्ती हेतु जारी एनओसी सर्टिफिकेट रद्द, समान पद व समान वेतनमान के कारण हुआ निरस्त - noc certificate cancelled

68500 शिक्षकों का 69000 भर्ती हेतु जारी एनओसी सर्टिफिकेट रद्द, समान पद व समान वेतनमान के कारण हुआ निरस्त - noc certificate cancelled 

समान पद व समान वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को 69000 शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने हेतु जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद विभिन्न जिलों के बीएसए ने जारी किये आदेश ।

68500 भर्ती के तहत बने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में तैनाती के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी। 69000 शिक्षक भर्ती में पिछली 68500 में चयनित शिक्षकों ने मनचाहे जिलों के लिए फार्म भरे थे।

 लेकिन वे 69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि विभाग उन्हें एनओसी नहीं देगा। मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में यह साफ हुआ कि शिक्षकों को एनओसी नहीं दी जाए।
.

और नया पुराने