69000 UP Teacher District Allotment -  लिखित परीक्षा में पास शिक्षामित्र जिला आवंटन से बाहर
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षामित्रों को भी जिला आवंटित नहीं हो सका है। नियुक्ति का अवसर छिनता देखकर सुदूर जिलों से ऐसे कई अभ्यर्थी परिषद मुख्यालय पहुंचे और जिला आवंटन में खामी के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने परिषद के अफसरों को प्रत्यावेदन सौंपा है। वहीं, परिषद का कहना है कि आवेदन में शिक्षामित्रों ने सही आप्शन नहीं चुना इसलिए उन्हें भारांक नहीं मिला और गुणांक कम होने से चयनित नहीं हो सके हैं। अब इन प्रकरणों की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा।

पीलीभीत जिले के शिक्षामित्र सर्वेश कुमार का भर्ती परीक्षा में अनुक्रमांक 08110703417 रहा है। उनका कहना है कि वे 2004 से शिक्षामित्र हैं और 2012 में बीटीसी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद उनका सहायक अध्यापक पद पर समायोजन हुआ। शीर्ष कोर्ट के आदेश के बाद से फिर वह शिक्षामित्र बन गए। मौजूदा भर्ती में उन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और नियमानुसार आवेदन किया लेकिन उनका चयन नहीं किया गया, जबकि गुणांक 88.42 रहा है। परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि जिन शिक्षामित्रों को जिला आवंटित नहीं हुआ है उन्होंने आवेदन में गलत आप्शन चुना है इसलिए उन्हें भारांक नहीं मिल सका है। मामले में जांच करके निर्णय लिया जाएगा।