Mission Prerna Program के तहत E PathShala Doordarshan DD1 व AIR Radio पर
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सम्मानित सदस्यगण, आप अवगत ही हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला” के अंतर्गत छात्रों के पठन- पाठन हेतु रोज़ाना दूरदर्शन उत्तर प्रदेश तथा आकाशवाणी उत्तरप्रदेश पर शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
दिनांक 17 June, 2020 से उक्त कार्यक्रमों की अवधि बढ़ाते हुए निम्नानुसार कार्यक्रम प्रसारित किए जाएँगे :-
१) दूरदर्शन - प्रातः 9:00 से अपराह्न 1:00 बजे तक
२) आकाशवाणी - प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक
कृपया उक्त जानकारी को अधिक से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों तक पहुँचाने का कष्ट करें, जिससे बच्चे नियमित रूप से उक्त कार्यक्रमों को देखकर उनका लाभ उठाएँ।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा