E service book correction शिक्षकों की जिम्मेदारी, 30 जून तक बढ़ी डेडलाइन
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सभी सूचनाएं जैसे उनका नाम, जन्मतिथि, किस स्कूल में हैं, पूरा सर्विस रिकॉर्ड आदि 30 जून तक मानव सम्पदा पोर्टल पर सही होना चाहिए। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने 15 जून को सभी बीएसए को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि मानव संपदा पोर्टल पर अपना सेवा विवरण चेक कर लें और गूगल फॉर्म की मदद से कमियां दूर कर लें। 30 जून के बाद किसी शिक्षक का डाटा अपलोड या सत्यापन छूट जाता है तो उसके लिए संबंधित शिक्षक जिम्मेदार होंगे। भविष्य में शिक्षकों से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सेवाएं कार्य पोर्टल से ही लागू किया जाना है।