Manav Sampda Portal पर update हुआ data तो रुकेगी गुरुजी की सैलरी, tutorial देखकर upload करें
फतेहपुर : मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड में लापरवाही पर अब शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी शिक्षकों को पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड और सुधार करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। स्पष्ट किया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होता है तो शिक्षकों के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारियों के भी वेतन बाधित करने की कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों को बेनकाब करने और अवकाश आदि कार्यों के ऑनलाइन संचालन किए जाने की नीति को लागू करने के लिए विभाग ने मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक को ऑनलाइन किए जाने की योजना बनाई है। इससे एक प्रमाण पत्र पर कई जनपद में नौकरी करने वाले शिक्षकों का पर्दाफाश हो सकेगा। इस योजना के तहत सभी शिक्षकों को अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाना था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के बावजूद जिले के तमाम शिक्षकों ने पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में रुचि नहीं दिखाई। अभी भी जिले में तमाम शिक्षकों का डाटा अधूरा है। कई दर्जन शिक्षकों ने तो अभी मानव संपदा पोर्टल पर लॉग इन ही नहीं किया है।
शिक्षक खुद कर सकते हैं डाटा अपलोड
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गूगल लिंक पर डाटा अपलोड करने एवं त्रुटियों के सुधार के लिए वक्त दिया गया है। इस काम को शिक्षक खुद ही कर सकते हैं। गूगल लिंक के माध्यम से कार्य किया जा सकता है। बताया कि जिले में करीब 98 प्रतिशत डाटा फीड हो चुका है। शेष को डाटा अपलोड करने के साथ साथ त्रुटियों का संशोधन भी करने के लिए सख्ती के साथ कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में शिक्षकों के साथ साथ सम्बंधित बीईओ के भी वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
- मानव संपदा पोर्टल पर अंकपत्र/प्रमाणपत्र अपलोड करने हेतु दिशा-निर्देश, देखें और समझें चित्रों के माध्यम से क्या है करना
- मानव संपदा पोर्टल की समस्या हुई दूर, स्ट्रीम/ स्पेशलिटी सेलेक्ट करने को आया आप्शन
- Manav Sampada Portal E-Service Updation - बदला मानव सम्पदा पोर्टल का डैशबोर्ड, अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, क्लिक कर देखें
- मानव संपदा पोर्टल पर इस app से केवल pic click करके उसे पीडीएफ में convert कर लीजिए वो भी मन चाहे size में भी
- अति विशेष/समयबद्ध 👉🏻 बदलाब 🌸 मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग के सम्बंध में....... डॉक्यूमेंट स्वयं की आईडी से करें अपलोड: जानिए कौन-कौन से दस्तावेज होने अपलोड और कैसे होंगे
- अंकपत्र व प्रमाणपत्र मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस
- मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक-कर्मचारी स्वयं ही अपलोड करें अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें