एनसीईआरटी की ऑडियो बुक्स अब ई पाठशाला मोबाइल ऐप पर उपलब्ध, NCERT Audio Books On E Pathshala Mobile App
एनसीईआरटी ने पहली से बारहवीं तक के बच्चों की सुविधा के लिए अपनी सभी किताबों का ऑडियो फॉर्मेट जारी किया है। छात्रों एवं शिक्षकों को ऑडियो बुक्स की यह सुविधा अब ई- पाठशाला मोबाइल एप पर भी मिलेगी।एनसीईआरटी की इन किताबों को ऑडियो फॉर्मेट में सेंट्रल इंस्टीट्यूट... ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी ने लांच किया हैं। यह ऑडियो किताबें दिव्यांग बच्चों (चिल्डन विद स्पेशल नीड्स) के लिए विशेष उपयोगी साबित होंगी। एनसीईआरटी की किताबों को ऑडियो फार्मेट में जारी करने के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।