50 फीसदी कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति का आदेश शिक्षकों पर लागू नही होता,शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जवाब - Covid19 office Rule
अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भी मात्र 50 प्रतिशत कर्मचारी बुलाए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बेसिक शिक्षाधिकारी व मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) को पत्र लिखा है।

 कहा है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की तरफ से दो सितंबर को जारी निर्देशों का पालन किया जाए। समूह ‘ग’ व ‘घ’ के मात्र आधे कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाए और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाए। खास बात यह कि इसे लेकर पूर्व में शिक्षकों ने कई बार आवाज उठाई। कहा कि सभी अध्यापकों को विद्यालय में प्रतिदिन बुलाया जा रहा है यह मुख्य सचिव के आदेश की अवहेलना है। नए निर्देशों के क्रम में बीएसए ने बताया कि अभी शिक्षकों के लिए कोई आदेश नहीं आया है। सिर्फ शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ही 50 प्रतिशत कर्मचारी बुलाने का निर्देश है।