E Content Available Soon in Digital Library - अब छात्र ई लाइब्रेरी ई कंटेंट से करेंगे पढ़ाई
लखनऊ : कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को घर बैठे बेहतर ई-कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की है। ई-कंटेंट पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को घर बैठे हर विषय की पाठ्य सामग्री उपलब्ध होनी शुरू भी हो गई है।


उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के निर्देश पर सितंबर और अक्टूबर महीने में विद्यादान माह मनाया जाएगा। इन दो महीनों में शिक्षकों को विशेष तौर पर अधिक से अधिक ई-कंटेंट उपलब्ध करवने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ज्यादा ई-कंटेंट उपलब्ध कराने वाले 10 शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के मुताबिक बीती पांच सितंबर से ई-कंटेंट पोर्टल पर पाठ्य सामग्री उपलब्ध होने लगी है।

विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों के स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थी पोर्टल पर क्लिक कर आसानी से किसी भी विषय का ई-कंटेंट हासिल कर सकेंगे। अब तक करीब 13 हजार ई-कंटेंट तैयार किए जा चुके हैं और अब इसे तेजी से अपलोड किया जा रहा है।