up govt primary english medium school अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों ने मांगी नियुक्ति

up govt primary english medium school अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों ने मांगी नियुक्ति
प्रयागराज। जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों ने तैनाती देने की मांग की है। सरस्वती पार्क में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि इन स्कूलों में चयन के लिए लिखित परीक्षा मई 2019 में हुई थी। सफल शिक्षकों का साक्षात्कार और काउंसलिंग के माध्यम से

विद्यालय आवंटित भी कर दिया गया। लेकिन अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ, ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि बीएसए एवं एडी बेसिक से इस प्रकरण पर जल्द वार्ता होगी। बैठक में बिनोद कुमार सिंह, ममता द्विवेदी, सरिता कुमारी, आराधना सिंह, नीलम सिंह, शशी रस्तोगी, प्रतिभा सिंह, विजय कुमार, चन्द्र जीत यादव, पंकज कुमार, अन्नू गोयल, अरविंद सैनी, देवेन्द्र सिंह, प्रेम कुमार त्रिपाठी, उमेश कुमार वर्मा, अमित पांडेय, आलोक सिंह, अर्पित पांडेय आदि रहे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
और नया पुराने