रोडवेज परिवहन निगम अपने 22 साल से लगातार काम कर रहे संविदाकर्मियों को करेगा नियमित , 1468 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ Roadways Lucknow Latest News


परिवहन निगम अपने 1468 संविदा कर्मियों की नौकरी पक्की करने जा रहा है , इनमें 1200 संविदा ड्राइवर और 268 संविदा कंडक्टर शामिल हैं।  

मानक पूरा करने वाले प्रदेश भर के संविदा ड्राइवर और कंडक्टरों की सूची परिवहन निगम मुख्यालय ने मांगी है । 

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक कार्मिक डीवी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिखकर 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों व परिचालकों की सूची मांगी है । 

उनसे यह जानकारी भी मांगी गई है कि सूची में शामिल किस ड्राइवर और कंडक्टर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है । 

सूची के ड्राइवर और कंडक्टर की कार्यप्रणाली के आधार पर स्क्रीनिंग करके उनको नियमित पदों पर नियुक्त किया जाएगा । 

संविदा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह और जमाल अहमद ने बताया कि परिवहन निगम ने संविदा पर नियुक्त ड्राइवर - कंडक्टर को पहली बार नियमित करने की कार्यवाही शुरू की है । 

जिन लोगों को सबसे पहले नियमित होने का अवसर मिलेगा वे 22-22 साल से सेवाएं दे रहे हैं  ।

इनमें लखनऊ के चारबाग , कैसरबाग व अवध डिपो में कार्यरत कई महिला कंडक्टर शामिल हैं ।