69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 के चयनितों को 3 दिसम्बर के बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र Up Govt Teacher

3 दिसम्बर के बाद हट रही है आचार संहिता , सभी लोग खुश रहो मस्त रहो , नियुक्ति पत्र दिसम्बर पहले सप्ताह में दिसम्बर के पहले सप्ताह मे 36,950 अभ्यर्थियो को बटेगे नियुक्ति पत्र 
राजधानी लखनऊ मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अभ्यर्थियो को देगे नियुक्ति पत्र  जिलो मे प्रभारी मंत्री , स्थानीय विधायक और सांसद वितरित करेगे ।


सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम
लंबे समय से फंसी यह भर्ती अब पूरी हो रही है, इसलिए योगी सरकार इसे उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। इसके लिए सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, यह चुनाव आचर संहिता हटने के बाद ही संभव है। 3 दिसंबर को एमएलसी चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और आचार संहिता हट जाएगी। ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। अगर आयोग से भर्ती की अनुमति नहीं मिलती है तो काउसलिंग भी दिसंबर के पहले सप्ताह में खिंच सकती है। ऐसे में नियुक्ति पत्र का वितरण दूसरे सप्ताह तक होगा।