खाद्य सुरक्षा अधिकारों से लोगों को जागरूक करेंगे बेसिक स्कूलों के बच्चे Food security rights Awareness 2020

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी पोस्टर के जरिए खाद्य अधिकारों की जानकारी देंगे। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र-छात्रओं के पोस्टर चयनित कर http://fssai.gov.in/ पर क्रिएटिव चैलेंज के तहत अपलोड किए जाएंगे।
16 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जा सकता है। यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को हुए विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की जा रही है। पहले ग्रुप में कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे दूसरे ग्रुप में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें पोस्टर बनाकर खाद्य अधिकार या फिर पोषण आदि की जानकारी देनी होगी।