उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगी बेसिक शिक्षकों के अंतरजिला तबादले की परमीशन UP Basic Teacher Transfer 2020
लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए उच्च न्यायालय में अनुमति मांगी है। विभाग की ओर से उच्च न्यायालय में तबादलों की मंजूरी के लिए याचिका दायर की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54000 सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले करने की मंजूरी दी थी। विभाग में तबादलों के लिए आवेदन पत्रों पर कार्रवाई शुरू की,इसी बीच सहायक अध्यापको ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की । उच्च न्यायालय में शैक्षिक सत्र के बीच तबादले नहीं करने का आदेश दिया है। विभाग में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर तबादलों की मंजूरी देने का आग्रह किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी परिषदीय स्कूल नहीं खुले हैं। शैक्षिक सत्र के बीच तबादले करने से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताइए कि इसी आधार पर उच्च न्यायालय से तबादलों की मंजूरी देने का आग्रह किया है।