NCC Training : सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को अनिवार्य एनसीसी प्रशिक्षण से जोड़ने की तैयारी में सरकार

NCC Training :   सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को अनिवार्य एनसीसी प्रशिक्षण से जोड़ने की तैयारी में सरकार

नई दिल्ली: युवाओं में सेना और दूसरे सुरक्षा बलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अब सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को अनिवार्य एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) प्रशिक्षण से जोड़ने की तैयारी में है। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। फिलहाल इसकी शुरुआत सभी केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों से होगी। इस दौरान आदिवासी बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता से शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

 


स्कूलों में एनसीसी ¨वग के विस्तार की यह योजना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद बनाई गई है, जिसमें रक्षा मंत्रलय की मदद से राज्य सरकारों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि इससे छात्रों की प्रतिभा की पहचान में मदद मिलेगी।

इससे वह सेना और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अपने करियर को भी संवार सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्रलय ने इस योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में इस प्रशिक्षण को शुरू किया जाएगा।

इसके साथ ही राज्यों को भी इसकी तैयारी करने को कहा है। फिलहाल ऐसे सभी केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों की जानकारी जुटाई जा रही है, जहां मौजूदा समय में एनसीसी प्रशिक्षण की सुविधा नहीं है। माना जा रहा है कि इस जानकारी के मिलने के बाद सरकार जल्द ही रक्षा मंत्रलय के साथ मिलकर इसे मंजूरी ले सकती है।

’>>राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रलय और रक्षा मंत्रलय ने बनाई योजना

’>>आदिवासी बहुल क्षेत्रों में होगा विशेष फोकस, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों से होगी शुरुआत


और नया पुराने