कोरोना से मौत के मामलों में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार, सुप्रीम कोर्ट का आदेश देखें | Covid19 Death people compensation 


सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मौत के मामलों में मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने के आदेश का पूर्ण रूप से पालन नहीं करने पर राज्य सरकारों के प्रति नाराजगी जताई, कोर्ट ने बिहार और आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू की जाए ।

जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने बुधवार को आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्य सचिवों को तलब कर जानना चाहा कि उनके यहां मौत जब कम हैं तो मुआवजे के लिए ज्यादा आवेदन क्यों आ रहे हैं, कोर्ट ने बिहार से पूछा कि उनके यहां सिर्फ 12 हजार मौत ही हुई हों यह नहीं माना जा सकता । 

सही आंकड़ा बताने के लिए मुख्य सचिव कोर्ट में पेश हों, दोपहर दो बजे बिहार के मुख्य सचिव वीसी के जरिये पेश हुए बताया कि कोविड से वास्तव में 12 हजार मौतें ही हुई थीं ।