मिशन प्रेरणा के तहत नव प्रवेशी छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर टीचर लॉगिन कर ऑनलाइन फीडिंग  हेतु यूजर मैन्युअल जारी | User manual for online feeding on Prerna Portal

प्रेरणा पोर्टल : प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई करने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल जारी
Prerna Portal user manual for teachers login
प्रेरणा पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2022 23 में गत वर्ष के पंजीकृत छात्रों को प्रोन्नत किया जा चुका है तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की सुविधा प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन पर दे दी गई है।

प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन से प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई किए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।


इस यूजर मैनुअल के जरिए यूजर लॉगिन में दी गई प्रक्रिया के अनुसार, प्रोन्नत छात्र छात्राओं को सत्यापित कराए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को पंजीकृत कराए जाने की कार्यवाही की जा सकती है।


आप सभी को सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर भरना है जैसा कि पिछले सत्र में भी भरा गया था

लेकिन नवीन नामांकित छात्रों का विवरण भरने से पहले सत्र 2021-2022 में अध्ययनरत रहे छात्रों के विवरण को सत्यापित करना अनिवार्य है।

■इसलिये आप सर्वप्रथम  https://prernaup.in 
लिंक को टच करे और जिससे मिशन प्रेरणा की साइट आप के मोबाइल पर खुलेगी….

■उसके बाद मोबाइल के बाएं कोने पर प्रदर्शित 3 लाइन को टच करें,
■वहां आप को teacher login का विकल्प मिलेगा जिसे टच करने पर एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आप को 
New Registration 2022-23 को टच करते हुए MDM में दर्ज मोबाइल नंबर भरने के बाद  Verify बटन को दबाना है...

उसके उपरांत उसी पेज पर  Send otp का चिन्ह प्रदर्शित होगा जिसे टच करते ही आप के मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगी  
प्राप्त otp भरने के पश्चात आप को लॉगिन करना है...

■लॉगिन करने के बाद आप को विद्यालय में दर्ज सभी बच्चों का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।

■जहाँ पर छात्र का
 sr नंबर
Studet Name
Gender
आदि का मिलान करना है,
मिलान करने बाद छात्र के नाम  वाले कॉलम के दाई ओर 3 विकल्प मिलेंगे...

■1 कक्षा/अन्य संसोधित करें...

■2 छात्र/छात्रा वेरिफाइड करे..

■3 डिलीट करे..

1- यदि आप के छात्र का विवरण सब सही है तो दूसरा विकल्प चुनते हुए वेरीफाई कर दें।

2- यदि छात्र के विवरण में कोई गलती है तो पहले विकल्प कक्षा/अन्य संशोधित पर जाकर संशोधन कर ले
संशोधन के लिए जिन बॉक्स में चिन्ह बना है उन्हें भरना अनिवार्य  है, अन्यथा आप संशोधन नही कर पाएंगे।

जब संशोधन हो जाये तो पुनः उस छात्र को वेरीफाई करना है।

3- यदि कोई छात्र ऐसा है जो आप के विद्यालय में वर्तमान में नही है ,तो उसे तीसरा विकल्प के माध्यम से डिलीट कर दीजिए।

आशा है आप यह कार्य बहुत आसानी से व शीघ्र कर लेंगे।