Banda : आज रविवार को भी खुला रहेगा बीएसए ऑफिस, जाने क्या है मामला | BSA Office Open in Sunday


दिनांक 01.05.2022 दिन रविवार को कार्यालय यथासमय खुला रहेगा तथा समस्त जिला समन्वयक, पटल सहायक एवं अन्य समस्त कार्यालय स्टाफ निर्धारित समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयी कार्य का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।