उत्तर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष *कामेश्वर सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती रेखा सिंह (सहायक अध्यापिका, बेसिक शिक्षा) के कोरोना से मृत्यु के कारण उनके पुत्र श्री आदित्य प्रताप सिंह ने मृतक आश्रित कोटे के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग/अधिष्ठान में विशेष कार्याधिकारी
वेतन मान रुपये 56100-177500
ग्रेड पे रुपये 5400 में नि:संवर्गीय पद पर दिनांक 6 मई 2022 के पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण किया।
नोट: वैसे यदि आज के डेट में कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक जॉइन करता है टेट/सेट/पेट/नेट/ JRF आदि योग्यता और तमाम परीक्षा -वरीक्षा देने के बाद तो उसका *वेतनमान* 35400 रुपये और *ग्रेड पे* 4200 रुपये है।