School inspection news : निरीक्षण में शिक्षक नदारद , कारण बताओ नोटिस जारी
बाबागंज। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी की शिकायतें मिलने पर बीईओ औचक निरीक्षण पर निकलीं। सहायक शिक्षक लापता मिले और उपस्थिति पंजिका में पहले भी ओवरराइटिंग कर आकिस्मक अवकाश बनाया। बीईओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बाबागंज के खंड शिक्षाधिकारी ऋचा सिंह शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय पूरे किशुनी पहुंचीं। सुबह 9.10 बजे स्कूल के दूसरे स्टाफ तो मिले लेकिन सहायक शिक्षक दयाशंकर मिश्र विद्यालय से अनुपस्थित रहे। अभिलेखों के पड़ताल में पता चला कि उन्होंने 28 अप्रैल को ओवरराइटिंग कर आकिस्मक अवकाश लिया था। बीईओ ने दयाशंकर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जबाब देने को कहा है। समुचित जबाब नहीं मिलने पर कार्यवाई प्रस्तावित किए जाने की बात कही है।