primary school teacher challenge | सरकारी स्कूल में पढ़ाना सिर्फ पढ़ाना भर नही होता, यह भी पढ़ना होता है
#सरकारी_स्कूल_में_पढ़ाना_सिर्फ_पढ़ाना_भर_नही_होता
यह पढ़ना होता है #हालात को जिनमें हमारे बच्चे रह रहे हैं जी रहे हैं.एक ही क्लास में एक को बीस तक पहाड़ा याद है दूसरे को गिनती की समझ तक नही है | मानसिक स्तर पर देखा जाए तो हर कक्षा में कम से कम पाँच ग्रुप बनते है। बच्चों पर हाथ उठाना बिलकुल अच्छा नही लगता, चाहता हूँ कि वो स्कूल से डरें नहीं स्कूल को प्यार करें मगर कैसे ? मैं उनको गिनती सिखाने की कोशिश करता हूँ वो खिड़की से झूल रहे होते हैं | मैं वर्णमाला की पहचान कराना चाहता हूँ वो पेंसिल से कटोरे पर संगीत की #प्रैक्टिस में लगे हैं |
मैं चाहता हूँ वो #फूल_पत्ती_तितली_बादल बनाएँ पर कहाँ ? न कागज़ है न रंग है,रंग तो ख़ैर कहीं नही है |
चबी चीक्स डिम्पल चिन रोज़ी लिप्स यह सब परी कथा की बातें हैं | इनके कर्ली हेयर में सालों से तेल नही पड़ा , बुरी तरह उलझे हुए हैं, पिछले साल की यूनिफॉर्म में एक भी बटन सलामत नही है |
इनकी आँखों में हल्का पीलापन है | कई बार ये कंजेक्टिवाइटिस का शिकार भी दिखती हैं | धान रोपने की वजह से पैर की उँगलियों में सड़न हो गई है | दर्द भी है.खेल-खेल में ये अक्सर चोटिल हो जाती हैं |
मैं उनके साथ सख्त होने की कोशिश करना चाहता हूँ लेकिन असफ़ल रहता हूँ | उनके साथ तो ज़िन्दगी ही इतनी सख़्त है |
जिस बच्चे को कॉपी न होने के कारण डपट कर पिता को बुला कर लाने को कहता हूँ उसके पिता ही नही हैं.
मैं सन्न हूँ |
"सर जी बप्पा कहिन हैं पइसा होइ तब कॉपी पेंसिल लाय देहैँ."
"बप्पा क्या काम करते हैं गोलू ? मैं बेख्याली में पूछता हूँ.
का करैं?कमवै नाय लागत है…"
पिता इस समय खाली हाथ हैं पैसे से भी और काम से भी.
ये हर जगह पीछे पीछे लगे रहते हैं..
पढ़ाने में बाधा होती है तो कभी कभी डांट देता हूँ..
अपनी क्लास में जाओ...
ये रो पड़ते हैं | मैं शर्मिंदगी के अहसास से भर उठता हूँ
इनको मनाता हूँ | ये फिर पहले की तरह मेरे पीछे लग जाते हैं |
ये अक्सर कॉपी कलम नही लाते, मुझे कोफ़्त होती है, लेकिन अक्सर ये कच्चे पक्के अमरूद लाते हैं मेरे लिए, कभी कभी बेर भी, बड़ी मुश्किल से हासिल इन मौसमी फलों में से वो एक भी अपने लिए बचाना नही चाहते |
इनके आई ए एस, डॉक्टर या इंजीनियर बनने का ख़्वाब मैं किन आँखों से देखूँ!
हर रोज बस एक दुआ पढ़कर फूंकता हूँ कि ईश्वर ऐसी मुसीबत में कभी न डाले कि तुम्हारी यह निश्छलता खो जाए.इतने ताकतवर बनो कि हर तकलीफ़ तुम्हारे आगे घुटने टेक दे बस यही एक दुआ... ❤️💐💐
#सभी शिक्षक भाईयो से एक ही निवेदन अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करते रहे🙏
#हालात_बदल_रहे_है..बेसिक की एक नई तस्वीर हम ही आपको मिलकर बनानी है🤗🤗
#primaryschoolchallenge
#बेसिकशिक्षा