Education Department Up: ट्रांसफर में मनमानी, चार बाबू निलंबित
ट्रांसफर में मनमानी, चार बाबू निलंबित
प्रयागराज,। शिक्षा विभाग में बाबुओं के तबादले में मनमानी पर शिक्षा निदेशालय के चार बाबुओं को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है।
तबादला प्रक्रिया से जुड़े रहे और अनियमितता के आरोप में निलंबित चार बाबुओं पवन कुमार, ध्रुपराज सिंह, अमर प्रताप और संजय कुमार सोनी को प्रबंध अनुभाग से संबद्ध किया गया है। पवन कुमार वरिष्ठ सहायक वैयक्तिक अनुभाग अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), संजय कुमार सोनी, ध्रुपराज सिंह व अमर प्रताप क्रमश प्रधान सहायक, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक नियुक्ति (एक) बेसिक अनुभाग के पद पर कार्यरत हैं।
उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं-एक) राकेश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यूपी एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के 18 जुलाई के शिकायती पत्र और महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के 19 जुलाई के निर्देश के क्रम में जांच कराई गई थी। माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों, संस्थानों, विशिष्ट संस्थानों और विद्यालयों में कार्यरत एक हजार से अधिक समूह ग कार्मिकों के स्थानांतरण में धांधली के आरोप लगे थे।