Free Uniform Latest News | बिना यूनिफार्म पहने पढ़ने गई दलित छात्रा को पीटा
भदोही, चौरी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में एक अधेड़ ने यूनिफार्म नहीं पहनने के कारण दलित छात्रा की पिटाई कर दी। आरोपी अधेड़ न तो स्कूल का शिक्षक है और न ही कर्मचारी। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मानिकपुर गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी धनपत्ति देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी अंजली उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में कक्षा आठ में पढ़ती है। सोमवार को वह स्कूल गई थी। उस दौरान स्कूल में अधेड़ मनबढ़ मनोज कुमार दुबे भी मौजूद था। आरोप है कि अंजली को स्कूल यूनिफार्म में नहीं देखकर मनोज कुमार ने उसे कक्षा में खड़ा करा दिया। छात्रा ने यूनिफार्म नहीं होने की बात कहते हुए मंगलवार को यूनिफार्म खरीदवाने की बात कहीं तो आरोपी मनोज आकोशित हो गया।
Tags:
Basic Shiksha
