डायट प्राचार्य के कार्य और लक्ष्य निर्धारित | Diet Principal Responsibility 
लखनऊ। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और बेसिक शिक्षा उप निदेशकों को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने पर दस अंक मिलेंगे। वहीं डायट में निपुण सेल का गठन नहीं करने पर शून्य अंक मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए डायट प्राचार्य और उप निदेशकों के लिए कार्य और लक्ष्य आवंटित किए हैं।



 विभाग ने डायट के लिए कुल 40 कार्य निर्धारित किए हैं। 100 प्रतिशत, 75 प्रतिशत से कम और 50 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्ति के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं। कुल प्राप्तांक 200 में से अंक निर्धारित किए जाएंगे। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर ए ग्रेड, 60 से 74 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड और 60 प्रतिशत से कम अंक पर सी ग्रेड दिया जाएगा। 

संस्थान परिसर की स्वच्छता, आपदा प्रबंधन कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा जागरूकता, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए भी अंक निर्धारित किए गए हैं।