NAT : Nipun Assessment Test निपुण असेसमेंट टेस्ट सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी सञ्चालन को समझने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आज यूट्यूब लाइव का आयोजन, एक क्लिक में जुड़े।
सभी BSA, BEO, DC प्रशिक्षण, ARPs, SRGs ,Diet Mentors एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें
(लखनऊ, अयोध्या, झाँसी एवं बरेली मण्डल के जनपदों को छोड़कर)


‘‘निपुण भारत मिशन‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं त्रैमासिक लक्ष्यों की प्राप्ति तथा शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कक्षा 1 से 8 के सभी बच्चों  का सरल ऐप के माध्यम से आकलन किया जाना है। उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु लखनऊ, अयोध्या, झाँसी एवं बरेली मंडल को छोड़कर अवशेष समस्त जनपद के ARP , SRG , डाइट मेंटर्स एवं शिक्षकों के उपयोगार्थ NIPUN Assessment Test सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी सञ्चालन को समझने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा यूट्यूब लाइव का आयोजन किया जा रहा है।


➡️ दिनांक : 1 दिसंबर, 2022
➡️ समय : 11 AM- 12 PM

उक्त यू ट्यूब सेशन में उपर्युक्त जनपदों के समस्त DC प्रशिक्षण, ARP , SRG , डाइट मेंटर्स, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षामित्र ,अनुदेशक एवं समस्त शिक्षकों की समय से प्रतिभागिता अनिवार्य है।

🔴 जुड़ने का लिंक : https://youtu.be/Ems6PWjy9UM