Up Teacher Promotion | बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC Portal पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी |

Up Teacher Promotion |  बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC Portal  पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी | 
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची सोमवार देर शाम जारी कर दी गई। हालांकि शिक्षकों की शिकायत रही कि एनआईसी के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी। 



प्रदेश के 4.20 लाख शिक्षक कई सालों से प्रमोशन और तबादले का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्णय लिया था। डेडलाइन के बाद तैयार तीसरी सूची देर शाम एनआईसी द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। 


वरिष्ठता सूची फाइनल होने के बाद जिले के अंदर तबादला की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अनंतिम वरिष्ठता सूची पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद बीएसए 13 मार्च तक निस्तारण करेंगे। पांच अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि वरिष्ठता सूची में टीईटी और नॉन टीईटी शिक्षकों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। 
और नया पुराने