शैक्षिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित जिन शिक्षकों के बैच की पदोन्नति उनके स्थानान्तरित जनपद में अद्यतन नही हुयी है, के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक | Inter District Transfer Promotion 2023
परिषदीय विद्यालयों में हुए 16614 तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने तीन दर्जन से अधिक जिलों से सूचना मांगी है। उन्होंने कहा है कि कुछ ऐसे शिक्षक व शिक्षिकाओं का तबादला हुआ है, जिनके बैच की पदोन्नति उनके जिले में अपडेट नहीं हुई है। ऐसे शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर बीएसए जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध कराएं।


शैक्षिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके बैच की पदोन्नति उनके स्थानान्तरित जनपद में अद्यतन नही हुयी है, के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक