DELED Training | डीएलएड प्रशिक्षण 2023 हेतु ऑन-लाइन आवेदन की अंतिम तिथि में पुनः वृद्धि, अधिकृत विज्ञप्ति जारी 
प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)- 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन की अनुमति से एक बार फिर बढ़ा दी है। बढ़ी तिथि में छात्र - छात्राएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन सिर्फ आनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन के बाद दो सितंबर तक आनलाइन शुल्क जमा किए जा सकेंगे, जबकि पूर्ण आवेदन के साथ अभ्यर्थी पांच सितंबर तक प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। इसके पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त थी।




इसके पूर्व बढ़ाई गई तिथि में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन (21 अगस्त) एवं आनलाइन शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि 22 अगस्त की अवधि के पूर्व में वेबसाइट updeled.gov.in में दिक्कत के कारण तमाम आवेदक शुल्क जमा नहीं कर सके। इसी तरह आवेदन और उसके सापेक्ष शुल्क जमा कर चुके अभ्यर्थी पूर्ण आवेदन का प्रिंटआउट नहीं निकाल सके। इसकी शिकायत मिलने पर पीएनपी सचिव ने आवेदन करने से लेकर प्रिंटआउट निकालने तक की तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को पिछले दिनों भेजा था, जिसे गुरुवार को मंजूरी मिल गई। सचिव ने छात्र- छात्राओं से कहा है वह बढ़ी तिथि में आवेदन करने का लाभ उठा सकते हैं। काउंसिलिंग कराकर प्रवेश पूर्ण कराया जाएगा।



डीएलएड प्रशिक्षण 2023 हेतु ऑन-लाइन आवेदन की अंतिम तिथि में पुनः वृद्धि, अधिकृत विज्ञप्ति जारी