ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी भर्ती के लिए 4065 शार्ट लिस्ट | VDO Bharti Shortlist
लखनऊ। प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अधीनस्थ सेवा चयन की ओर से 26-27 जून को पुर्नपरीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके आधार पर 1953 पदों के सापेक्ष 4065 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य पाए गए हैं।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थियों का परिणाम अंतिम चयन परिणाम नहीं है। उन्होंने बताया कि अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का परिणाम व कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभिलेख परीक्षण की तिथि जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से सूचित की जाएगी।