UP Police Direct Recruitment 2024 | हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में धांधली हुई है तो भेजिए सबूत, शासन ने मांगा साक्ष्य
"board@uppbpb.gov.in" पर दिनांक 23.02.2024 समय सांय 6:00 (1800 HRS) बजे तक प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रेषित प्रत्यावेदन एवं प्रमाणों / साक्ष्यों का अवलोकन / परीक्षण करने के उपरान्त निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके ।