यूनिफॉर्म और जूते-मोजे के लिए धनराशि देने की तैयारी
मंझनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने नए शिक्षा सत्र में परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और जूते- मोजे के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि समय से उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन ने विभाग से जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है। नव प्रवेशी बच्चों के अभिभावकों को आधार कार्ड बनवाने और उन्हें बैंक से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1091 विद्यालयों में इस वक्त 1,47,825 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विभाग इन विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा, विद्यालय में ही मध्याहन भोजन से लेकर यूनिफॉर्म और जूते-मोजे के लिए 1200 रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराता है।
यह राशि विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। पिछले सत्र में पंजीकृत 1,89,523 विद्यार्थियों में से 5,625 को आधार फीडिंग नहीं होने के कारण यूनिफॉर्म और जूते-मोजे के लिए आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाई थी।
अब विभाग ने नए सत्र में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और जूते- मोजे के लिए धनराशि देने की तैयारी शुरू कर दी है.