#Banda - बेसिक शिक्षकों के जबरन रिटायरमेंट की तैयारी, सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग का आदेश जारी,Screening order for retirement
![]() |
#Banda - बेसिक शिक्षकों के जबरन रिटायरमेंट की तैयारी, सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग का आदेश जारी,Screening order for retirement |
बाँदा - बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज : बेसिक शिक्षकों पर रिटायरमेंट के संकट आ चुका है । बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग का आदेश बीएसए बाँदा ने जारी किया है ।
जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए व कारण बताएं रिटायर किया जाएगा । इस जबरन सेवानिवृत्ति के दायरे में ऐसे कर्मचारी आएंगे जो 50 वर्ष पूरे कर चुके हैं ।
इस आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में आदेश जारी कर ब्लॉकवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।
बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों के अनिवार्य हेतु विवरण सहित यह सूची 31 जनवरी तक हर हाल में बीएसए कार्यलय में देने के निर्देश दिए हैं ।
इस आदेश के अनुसार शिक्षकों को नोटिस दी जाएगी। नोटिस देने के तीन महीने के बाद वह अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अपेक्षा कर सकता है ।
जबरन रिटायरमेंट का आदेश ऊपर दिया गया है जिसे आप भी स्वयं अवलोकन कर सकते हैं।