#Agra - शिक्षकों/कर्मचारियों के छूटे हुए बिल 31 जनवरी तक उपलब्ध कराएं बीईओ teachers salary
आगरा - बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - वित्तीय वर्ष 2019-20 बीतने को है ऐसे बेसिक शिक्षकों का बकाया वेतन रह न जाये इस लिए वित्त एवं लेखाधिकारी आगरा ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर छूटे हुए शिक्षकों में बिल 31 जनवरी तक लेखाधिकारी कार्यालय में पहुँचाने के निर्देश जारी किए हैं ।
जिन शिक्षकों का एरियर किन्ही कारण वश अभी तक नही मिला है इस बिल में ऐसे शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। विभाग की मंशा है कि 31 मार्च 2020 तक सभी शिक्षकों के सभी देयकों का भुगतान कर दिया जाए ।
वित्त एवं लेखाधिकारी के इस पत्र के बाद उन शिक्षकों ने राहत की सांस ली है जिन शिक्षकों को एरियर अभी तक नही मिला है ।
आप वित्त एवं लेखाधिकारी आगरा द्वारा जारी पत्र का अवलोकन स्वयं कर सकते हैं ।