Inter district transfer अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2020 हेतु कैसे तैयार करें फाइल, शपथ पत्र का प्रारूप भी डाउनलोड करें file documentation

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया गतिमान है । जिसमें ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन में दी जानकारियों व अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की जांच हेतु काउन्सलिंग कराई जा रही है ।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण 2020 हेतु अपनी फाइल डॉक्यूमेंट कैसे तैयार करें इस बात को लेकर शिक्षकों में अच्छा खासा उहापोह की स्थिति बनी हुई है । 
इस आलेख में हम आपको अंतर जिला तबादले के डॉक्यूमेंट फाइल कैसे तैयार करें इस बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु दो प्रतियों में फाइल तैयार की जानी है । जिसमें अपने प्रमाण पत्रों की छायाप्रति टैग किये जायेंगे । जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होगी । 
जो दस्तावेज फाइल में टैग करने हैं वो इस तरह हैं-
  • अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण का आवेदन पत्र
  • हाईस्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
  • इंटर मीडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
  • स्नातक के तीनों वर्षों के अंक पत्र व प्रमाण पत्र
  • बीएड/बीटीसी के अंकपत्र व प्रमाण पत्र
  • टीईटी प्रमाण पत्र
  • प्रथम नियुक्ति का आदेश
  • प्रथम कार्यभार ग्रहण आख्या
  • समायोजन आदेश (अगर समायोजन हुआ हो तब)
  • समायोजन कार्यभार ग्रहण आख्या
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की छाया प्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 10 रुपए के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र (हलफनामा)


Inter district transfer अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2020 हेतु कैसे तैयार करें फाइल, शपथ पत्र का प्रारूप भी डाउनलोड करें file documentation
Inter district transfer अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2020 हेतु कैसे तैयार करें फाइल, शपथ पत्र का प्रारूप भी डाउनलोड करें file documentation
Inter district transfer अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 2020 हेतु कैसे तैयार करें फाइल, शपथ पत्र का प्रारूप भी डाउनलोड करें file documentation
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु दिए जाने वाले नोटरी शपथ पत्र (हलफनामा) का प्रारूप