Union budget 2020-21- नया आयकर स्लैब देखिए, कितनी मिली आयकर में छूट क्लिक कर देखें new income tax slab
आज union budget पेश हुए । वित्त निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से साफ स्पष्ट है कि आम आदमी के लिए आयकर में छूट की कुछ खास उम्मीद नही लगानी चाहिए ।
नए स्लैब में 0 से 2.5 लाख पर कोई टैक्स नही लगेगा । इसके बाद 2.5 लाख से 5 लाख पर 5 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा । इसके बाद 5 लाख से 7.5 लाख पर 15 फीसदी कर चुकाना होगा ।